अभयज्ञान जनसमिति ने मनाई डॉ एपीजी अब्दुल कलाम जयंती
मंडीदीप -- अपने जीवन में लक्ष्यतय कर प्रयास करने वालों को कईबार पहले प्रयास में असफलता मिलती है, लेकिन बाद में वह एक सफल व्यक्तित्व के रूप से सामने आते हैं। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं देश के महान वैज्ञानिक रहे डॉ अब्दुल कलाम का जीवन भी कुछ इस तरह का था। यह बात मंगलवार को नगर की सामाजिक संस्था अभय ज्ञान जनसमिति द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजी अब्दुल कलाम की जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए शासकीय बालक स्च्चतर माध्यमिक विधालय मंडीदीप की प्रचार्या अनीता चौधरी ने कही। चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चो से कहा कि कलाम साहब महान वैज्ञानिक होने के साथ एक महान व्यक्तिव के धनी थे। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभय ज्ञान जन समिति के अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी ने कहा कि अब्दुल कलाम जी ने आगे बढऩे के लिए कभी भी परिस्थितियों को आडे नहीं आने दिया। उन्होंने अपने मौजूदा हालातों के बीच ही अपनी सफलता का रास्ता खोजा और देश के राष्ट्रपति जैसे शीर्ष पदों तक पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार दोपहर २ बजे विवेक जाग्रति स्कूल प्रांगण में किया गया था जहां अतिथियों ने अब्दुल कलाम के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सेवा समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह पाल, मंडीदीप के युवा समाजसेवी अमित तिवारी, समिति के प्रदीप व्यास, निर्मल यादव, आकाश रघुवंशी स्कूल के प्रचार्य कपिलदेव चौहान सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद थे।
إرسال تعليق