बस दुर्घटना में घायल यात्रियों से मिलने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रायसेन - शहर में दरगाह के पास रीछन नदी में बस गिरने से हुई दुर्घटना में घायल लोगों का जिला चिकित्सालय में ईलाज किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकत्सालय पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और तात्कालिक रूप से सहायता राशि वितरित की। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायल लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए समुचित उपचार के निर्देश दिए ताकि घायल व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो सकें।। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में शासन-प्रशासन उनके साथ है।
रायसेन में हुई बस दुर्घटना में 7 मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6(4) के तहत 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। इसके साथ ही रेडक्रास से 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता तात्कालिक रूप से प्रदान की गई। बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 7500-7500 रूपए तथा घायलों को तात्कालिक रूप से 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती घायलों को भी तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने घायलों को पांच-पांच हजार रूपए की नगद सहायता राशि प्रदान की।
ये भी पढ़े ------
रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी बस 7 लोगों की मौत दर्जनभर से अधिक घायल -https://timesofmandideep.page/kXQqHS.html
भोपाल से छतरपुर जा रही बस एमपी-15-0227 बीती रात लगभग 1.30 बजे रायसेन में दरगाह के पास अनियंत्रित होकर पुल से रीछन नदी में गिर गई। इस बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंचे तथा प्रशासन की टीम और नागरिकों के साथ बस में फंसे लोगों को निकाला। घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तथा गंभीर रूप से घायलों को भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में रेफर किया गया। इस बस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु हो गई है तथा 18 लोग घायल हुए है। जिनमें से गंभीर रूप से घायल 9 लोगों का भोपाल में ईलाज किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया -
कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने रायसेन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को दुख को सहन करने की शक्ति दे। साथ ही दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कलेक्टर श्री भार्गव से दुर्घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए घायलों के समुचित ईलाज के निर्देश दिए।
घायल यात्रियों को निकालने में इन्होंने अपनी जान जोखिम में डाली -
नदी में बस के गिरने के तुरंत बाद ही दरगाह के पास मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम प्रारंभ करते ही जिला प्रशासन को दुर्घटना के संबंध में सूचना दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। आधी से ज्यादा बस पानी में डूबी होने तथा अंधेरा होने के कारण बस में फंसे घायलों को बाहर निकालने में कठिनाई आ रही थी। नदी का बहाव तेज होने के बाद भी दुर्घटना में घायल बस यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर निकालने में श्री तारिक खान, सलमान खान, समीर खान, अनवर ताजीम खान, सरीम खान, तबरेज खान, गोलू यादव साकिब खान और मोहम्मद इरशाद इंसाफ पटेल शामिल हैं।
बस दुर्घटना में मृतकों के नाम -
इस बस दुर्घटना में रवि बंसल पिता श्री बुद्धा उम्र 22 वर्ष निवासी अनघोरा थाना गुलगंज छतरपुर, दीपक पिता रवि बंसल उम्र एक वर्ष निवासी अनघोरा थाना गुलगंज छतरपुर, मोहम्मद अनवर पिता लियाकत रंगरेज उम्र 29 वर्ष निवासी 40 मंदिर वाल केशरगंज सागर, उजेफा पिता अंसार उम्र 19 वर्ष निवासी बकरी बाजार बेगमगंज, श्रीमती सागर पति बीएल मालवीय उम्र 45 वर्ष फारेस्ट कालोनी रायसेन, श्री बीएल मालवीय पिता एमएल मालवीय निवासी फारेस्ट कालोनी रायसेन तथा श्री आशीष पिता मनउ निवासी राजगढ़ जिला सागर की मृत्यु हो गई है।
भोपाल में भर्ती गंभीर रूप से घायलों के नाम -
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिलीप पिता घनसु बंसल निवासी अनघोरा थाना गुलगंज छतरपुर, रामअवतार पिता मूलचंद पटेल उम्र 18 साल निवासी पिटपा थाना गढ़ी मलहरा छतरपुर, राजेन्द्र लोधी पिता पंचम सिंह उम्र 36 साल निवासी इंद्रपुर बड़ा सागर, रसीद पिता सारिक खान निवासी गढ़ाकोटा सागर, प्रदीप साहू पिता हरिनारायण निवासी अशोक नगर रायसेन, अकरम पिता एमएस सिद्धीकी उम्र 22 साल वार्ड नम्बर-5 रायसेन, विजय शुक्ला उर्फ लल्लू पिता राम निवासी सरई रोड छतरपुर, गन्नू अहिरवार पिता धर्मा उम्र 32 साल निवासी देवरी बक्सवाहा सागर तथा विमल यादव पिता कमलेश यादव उम्र 20 साल निवासी अमरमहू साहेगढ़ सागर का भोपाल में उपचार किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय में भर्ती घायलों के नाम -
दुर्घटना में घायल पिंकी पति रवि बंसल उम्र 20 साल निवासी अनघोरा थाना गुलगंज छतरपुर, विजय यादव पिता भारत यादव निवासी बस स्टेण्ड के पास सागर, लतीफ पिता सादिक खान निवासी गढ़ाकोटा सागर, सुमन जैन पति अरविंद जैन निवासी पटवारी कालोनी छतरपुर, इमरान मंसूरी पिता वसीम उम्र 22 वर्ष निवासी एमपी नगर भोपाल, अभिषेक पिता टीकाराम चिढ़ार निवासी लापुरघाना सनोदा जिला सागर, नीलेश पिता उधम सिंह कुशवाह उम्र 26 वर्ष निवासी करोद भोपाल, अखलेश पिता रविशंकर यादव निवासी कोलार रोड भोपाल, अनिल पिता कोपाल निवासी गुलाबगंज विदिशा का रायसेन जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। राजगढ़ जिला सागर निवासी मनउ सोनी पिता मिजाजी सोनी उम्र 62 वर्ष का अब तक पता नहीं चला है।
Post a Comment