दर्दनाक हादसा

कार एक्सीडेंट में 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल



होशंगाबाद -- मध्यप्रदेश के होशंगाबादमें सोमवार सुबह सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। सभी लोग होशंगाबाद में आयोजित एक टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार इटारसी और होशंगाबाद के बीच नेशनल हाईवे-69 पर पेड़ से टकरा गई।


जानकारी के मुताबिक, सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में ध्यानचंद अकादमी अखिल भारतीय हॉकी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए आए थे। वे साथी खिलाड़ी आदर्श हरदुआ का जन्मदिन मनाने के लिए आयोजकों की अनुमति लेकर रविवार रात इटारसी गए थे। वहां से सुबह लौटते समय रैसलपुर के पास हादसा हुआ।



मौके पर ही हो गई मौत --
हादसा इतना भीषण था कि चार खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान जबलपुर निवासी आशीष लाल, ग्वालियर निवासी अनिकेत, इटारसी निवासी आदर्श हरदुआ और इंदौर निवासी शहनवाज के तौर पर हुई है. वहीं घायलों में साहिल चोरे, सोन इटारसी और अक्षय अवस्‍थी हैं जिन्हें होशंगाबाद के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم