दीपोत्सव पर्व के अवसर पर निस्वार्थ सेवा समुह ने वितरित किये कपड़े






 

मण्डीदीप ---- समाज मे अपने कार्यो से लोगो  की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली निस्वार्थ सेवा समुह ने दीपोत्सव पर्व के अवसर पर रविवार को सलामतपुर गाँव, सांची रोड मे गरीब, निर्धन व असहाय लोगों को कपड़े वितरित किये।

मालूम हो कि समुह ने लोगो से व्यतिगत रूप से लोगो से कपड़े डोनेट करने का  आह्वहन किया था। जिसमे समुह के सदस्य और अन्य लोगो ने मिलकर लगभग सभी उम्र के बच्चो, पुरुष और महिलओ के लगभग 500 जोड़ी कपड़े एकत्रित किये गये थे। जिन्हें सलामतपुर गाँव और  पास ही स्थित  ईट भट्टा मिल पर वितरित किए गए। इस मौके पर समुह के  दिनेश चौहान,अभिषेक शर्मा, विक्रम सिंह, हरीश बैरागी, हेमंत राठौर, राहुल परीक्, सुमित शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे। 

 

देखे वीडियो --

 


 

 


 

 


 

 




 


 

Post a Comment

أحدث أقدم