कलेक्टर ने विसर्जन के दौरान जान जोखिम में नहीं डालने व घाटों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील

कलेक्टर ने की मूर्ति विसर्जन के दौरान घाटों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील
विसर्जन के दौरान नागरिकों से जान जोखिम में नहीं डालने की अपील
मूर्ति विसर्जन के लिए स्थल निर्धारित



मंडीदीप - जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थान निर्धारित कर प्रशासनिक अमले की ड्यूटी लगाने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देश पर एसडीएम श्री एलके खरे, तहसीलदार श्री सुशील कुमार तथा नगर निरीक्षक श्री जगदीश सिंह सिद्धू ने विसर्जन स्थलों का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री भार्गव ने नागरिकों से प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपनी जान जोखिम में नहीं डालने तथा सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि विसर्जन स्थल पर उपस्थित पुलिस एवं अन्य अधिकारियों के बताए अनुसार ही विसर्जन करें। उन्होंने नागरिकों से विसर्जन के दौरान घाटों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने प्लास्टिक की कोई भी वस्तु नदी तथा घाटों पर नहीं फेंकने की अपील की है। ताकि हमारे नदी, तालाब एवं अन्य जल स्त्रोत दूषित न हों। उन्होंने झांकी संचालकों से विर्सजन स्थलों पर छोटे बच्चों को नहीं ले जाने की भी अपील की।
उन्होंने झांकी संचालकों से अपील करते हुए कहा कि चल समारोह के दौरान अनुशासन बनाए रखें। इस बात का सदैव ध्यान रखा जाए कि चल समारोह के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो तथा यातायात बाधित न हो ताकि बुजुर्गो एवं मरीजों की अस्पताल या डाॅक्टर के पास पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने वालेंटियर्स को चल समारोह तथा विसर्जन के दौरान पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।




विसर्जन के लिए निर्धारित स्थल -
तहसीलदार श्री सुशील कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर लिया गया है तथा विर्सजन स्थलों पर ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि रायसेन नगर की झांकियों का विसर्जन बेतवा नदी के भोपाल रोड स्थित जाखा पुल पर तथा सांची रोड स्थित पग्नेश्वर पुल पर किया जाएगा। एनजीटी के मानकों के अनुरूप विसर्जन कुण्ड भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही रीछन नदी के छोटे पुल पर भी मूर्ति विसर्जित की जा सकेगी तथा छोटी मूर्तियों का विसर्जन नगर के मिश्र तालाब पर किया जाएगा। कोड़ी पुल पर विसर्जन नहीं होगा। वहीं मंडीदीप में झिरिया घाट पर मूर्तियों का विर्सजन किया जाएगा।


Post a Comment

أحدث أقدم