नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चैहान ने किया खेल ग्राउण्ड का भूमिपूजन
मण्डीदीप --- शहर में शनिवार को नपा अध्यक्ष बद्रीसिंह चैहान ने वार्ड क्रमांक 17 सतलापुर में शासकीय स्कूल के पास खेल ग्राउंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। खेल ग्राउंड का लगभग 15 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर वार्ड 17 पार्षद राकेश लोवंशी, मुकेश मेहर, भगत , कमल पटेल, मोहर सिंह , सर्वेश सहित अनेक लोग मौजूद थे।
إرسال تعليق