गुरूनानाक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी 11 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन




रायसेन / मण्डीदीप - खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में 16 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है।  प्रतिभावान एवं उदयीमान खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


ये भी पढ़े --------


बिना अनुमति जुलूस, रैली, प्रदर्शन पर प्रतिबंध अस्त्र-शस्त्र साथ लेकर चलने पर प्रतिबंध https://timesofmandideep.page/article/bina-anumati-juloos-railee-pradarshan-par-pratibandh-astr-shastr-saath-lekar-chalane-par-pratibandh/8UI56x.html



इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 10 खेल हॉकी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वर्तमान में विभाग द्वारा खेलों का लोक-व्यापीकरण किया गया है एवं 17 खेल अकादमी संचालित की जा रही है। प्रदेश में नई प्रतिभाओं को खोज कर तथा उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए वर्ष 2019-20 में गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी कार्यालयीन समय में 11 नवम्बर 2019 तक पंजीयन फार्म जमा कर सकते है। निर्धारित दिनांक के पश्चात पंजीयन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।


ये भी पढ़े --------


रूक जाना नहीं योजना की वर्चुअल कक्षाएँ प्रारंभ https://timesofmandideep.page/article/rook-jaana-nahin-yojana-kee-varchual-kakshaen-praarambh/pDvviX.html



गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ी की आयु के सत्यापन के लिए मूल जन्म प्रमाण-पत्र एवं अध्यनरत विद्यार्थियों के प्रमाणिक आयु प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची ही मान्य होगी, जो कि प्रत्येक स्तर की प्रतियोगिता में खिलाड़ी को अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। खेल प्रतियोगिता में खेल विभाग, स्थानीय खेल निकाय, क्लब, विद्यालय, खेल संघो के द्वारा भाग लिया जा सकता है। गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक प्रतियोगिता में जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रायसेन जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता व्यक्तिगत खेलों को छोड़कर शेष लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी, जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को अधिक से अधिक सहभागिता के अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें प्रतिभा के प्रदर्शन के अधिक से अधिक अवसर मिल सकेंगे।


ये भी पढ़े --------


पेट्रोल, डीजल पम्प संचालकों को पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश https://timesofmandideep.page/article/petrol-deejal-pamp-sanchaalakon-ko-paryaapt-stok-banae-rakhane-ke-lie-kalektar-ne-die-nirdesh/pbWGnv.html


 


Post a Comment

أحدث أقدم