जीवन में खेल का भी विशेष महत्व है - विधायक सुरेन्द्र पटवा

राज्य स्तरीय साॅफ्ट बेसबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन



दोनों ही वर्गों में भोपाल बना विजेता





मण्डीदीप - जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल का भी विशेष महत्व है। खेल से बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहते हैं और बच्चों का विकास भी तेजी से होता है। यह बात भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने मंडीदीप नगर में पहली बार आयोजित राज्यस्तरीय साॅफ्ट बेसबाॅल प्रतियोगिता के समापन पर कही। साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को सीखने के नए अवसर मिलेंगे और वे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ ही स्पोर्टस में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। हम बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखारकर देश-प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी अपना व अपने माता-पिता का नाम रौशन करे। 




भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। वैसे ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें खेलना बहुत आवष्यक है। इस मौके पर भाजपा प्रदेष कार्यसमिती सदस्य राजेन्द्र अग्रवाल, सेवा समिति अध्यक्ष जीवनसिंह पाल ने भी सभी खिलाड़ियों को सबोधिंत किया। 
एकेडमी के अध्यक्ष सरोज गिरी व सचिव जितेन्द्र मैना ने बताया कि प्रतियोगित मे 18 जिलो की टीमो ने भाग लिया। जिसमें बालिका वर्ग में भोपाल जिला प्रथम, मंदसौर जिला द्वितीय व रायसेन जिला तृतीय स्थान पर रहा। वही बालक वर्ग में भी भोपाल जिला प्रथम, मंदसौर जिला द्वितीय व सीहोर जिला तृतीय स्थान पर रहा। इस दौरान द सनराइस स्कूल व एकलव्य मंटेसरी स्कूल के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्षकों का मनमोह लिया। इससे पूर्व खेल मैदान पर सेमीफायनल व फायनल मैच खेले गए। फायनल मैच मे बालक एवं बालिका दोनों  ही वर्ग विजेता रही ।




इस मौके पर समाजसेवी जगदीश सोनी, एकेडमी के सरंक्षक सुरेन्द्र जैन, आजाद जैन, अशासकीय शिक्षण संस्थान के एसपी जायसवाल , एसएस राजपूत, प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथलेश रघुवंशी, एसोसयिन के प्रदेश सचिव अर्जुन विश्वकर्मा सहित एकेडमी के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जैन, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, निर्मल यादव, नरेन्द्र सेन , अमित साहनी, अनिरूध यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 



Post a Comment

أحدث أقدم