कलेक्टर श्री भार्गव ने ग्राम नूरगंज का किया निरीक्षण


शुद्ध पेयजल की उपलब्धता तथा स्वच्छता बनाए रखने के दिए निर्देश

मण्डीदीप / रायसेन - औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम नूरगंज का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकों के दल तथा अधिकारियों को ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की सतत् जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्रामवासी अस्वस्थ्य होने के कारण शिविर तक नहीं पहुंच पाता है, तो उसके पास पहुंचकर उसका समुचित उपचार किया जाए। कलेक्टर श्री भार्गव ने पीएचई विभाग के अधिकारी को गांव में टैंकरों के माध्यम से सप्लाई किए जा रहे पेयजल की शुद्धता की मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए।




कलेक्टर श्री भार्गव ने गांव में नियमित साफ-सफाई कराने तथा गंदा पानी एकत्रित नहीं होने देने के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव के निर्देशानुसार भोपाल से आए पीएचई विभाग के परीक्षण अधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा पूरे गांव की पाईपलाईन की जांच की गई। चिकित्सकों के दल द्वारा ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। दिनांक 18 नवम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गांव में उल्टी-दस्त के तीन मरीज मिले, जिनका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। इन तीनों मरीजों की हालत सामान्य है। उल्लेखनीय है कि ग्राम नूरगंज में पाईपलाईन के पास गंदा पानी एकत्रित होने के कारण पीने का पानी दूषित हो गया था, इस कारण ग्राम में उल्टी-दस्त की बीमारी फैल गई थी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री विनीत तिवारी, पीएचई विभाग के श्री ठाकुर उपस्थित थे।  


Post a Comment

أحدث أقدم