मंडीदीप / रायसेन - गुरूवार को कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव गौहरगंज तहसील के ग्राम नूरगंज पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनसे भेंट की। प्रभारी मंत्री यादव ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने गांव में ही स्थित चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया तथा प्रभावितों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए भी कहा। प्रभारी मंत्री ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां से पेयजल का पानी दूषित हुआ था। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि पानी की टंकी की सफाई करा दी गई है तथा पुरानी पाईपलाईन के स्थान पर नई पाईपलाईन डाली गई है। नई पाईपलाईन की भी टेस्टिंग करने के पश्चात ही पेयजल सप्लाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों को गांव में बीमार व्यक्तियों के घर जाकर उनका प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर भार्गव ने अवगत कराया कि जिले के जिन ग्राम पंचायतों में नलजल योजनाएं संचालित हैं, उनका भी परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही गांवों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने तथा गंदा पानी एकत्रित नहीं होने के देने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा, पूर्व मंत्री श्री सुरेश पचौरी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गत दिनों ग्राम नूरगंज में पाईपलाईन के पास गंदा पानी एकत्रित होने के कारण पीने का पानी दूषित हो गया था, इस कारण ग्राम में उल्टी-दस्त की बीमारी फैल गई थी।
إرسال تعليق