मंडीदीप / रायसेन - लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से संचालित किए जा रहे आधार पंजीयन केन्द्रों को अब एमपी ऑनलाईन के माध्यम से संचालित किए जाने के लिए एमपीएसईडीसी तथा एमपी ऑनलाईन के मध्य राज्य स्तर पर अनुबंध किया गया है। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड एमपीएसईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी संबंधित जिला अधिकारियों को एमपीएसईडीसी द्वारा प्रदान की गई आधार मशीनों के संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
एमपीएसईडीसी के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधकों को एमपी ऑनलाईन के जिला प्रभारी को पूर्व में चिन्हांकित शासकीय भवन का सहमति पत्र, वेरिफायर का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं सहमति पत्र प्रदान करवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि आवेदन पूर्ण कर ऑनबोर्ड की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। आधार मशीनों से संबंधित धरोहर राशि के संबंध में एमपीएसईडीसी स्तर पर कार्यवाही की जा रही है, इसलिए अधिकृत सुपरवाइजर से कोई समझौता शुल्क नहीं लिया जाएगा और न ही किसी प्रकार का अनुबंध किया जाएगा। जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र नायक ने बताया कि जिले में आधार पंजीयन केन्द्रों की संख्या अत्याधिक कम होने एवं आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण आधार पंजीयन, अपडेशन कार्य में असुविधा हो रही है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए ई-गवर्नेंस कार्यालय द्वारा 19 आधार पंजीयन ऑपरेटर्स के आवेदन एमपीएसईडीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेषित किए गए हैं जो कि प्रक्रिया में हैं।
إرسال تعليق