मण्डीदीप में स्थित उद्योगों में स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराएं रोजगार- कलेक्टर


उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित



मंंडीदीप - मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव ने मण्डीदीप तथा पीपलखिरिया में स्थित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर औद्योगिक विकास के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता तथा जिले के औद्योगिक विकास के संबंध में चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि उद्योगों में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि यहां नए उद्योग स्थापित हो सके। बैठक में उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा पीपलखिरिया में विद्युत, सड़क, पानी की उपलब्धता, मण्डीदीप में फायर स्टेशन, इंडस्ट्री हेल्थ एण्ड सेफ्टी स्थापित करने, अनुदान, सम्पत्ति कर के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। बैठक में मण्डीदीप उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायसेन के महाप्रबंधक श्री व्हीके दुबे, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डीदीप के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Post a Comment

أحدث أقدم