शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में होगा आयोजन, कलेक्टर रायसेन होंगे मुख्य अतिथि
मंडीदीप - शासकीय कन्या प्राथमिक शाला मंडीदीप की छात्राओं को ठंड से बचने के लिए स्वेटर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए नगर की सामाजिक संस्था अभय ज्ञान जन समिति ने करीब एक माह पहले एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत अलग-अलग संस्थानों और व्यक्तिगत रूप से लोगों ने बच्चियों को स्वेटर प्रदान करने की इच्छा जाहिर की थी। इस अभियान के चलते अलग-अलग साइज में समिति के पास करीब 300 स्वेटर इक्कठा हुए हैं जिन्हे शनिवार सुबह 11 बजे शासकीय प्राथमिक कन्याशाला मंगल बाजार मंडीदीप में आयोजित एक कार्यक्रम में रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव बच्चियों को स्वेअर प्रदान करेंगे। समिति के वरिष्ठ सदस्य अमित तिवारी ने बताया कि समिति इसके अलावा दाहोद स्थित आदिवासी हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को भी इसी अभियान के तहत स्वेटर प्रदान करेगी।
إرسال تعليق