सतलापुर हाउसिंग बोर्ड रहवासी 20 दिसम्बर को करेंगे विशाल जन आंदोलन

 




मंडीदीप - सतलापुर हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों द्वारा 20 दिसम्बर शुक्रवार को विशाल जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए जनकल्याण सेवा समिती के अध्यक्ष रामनिरंजन पटेल ने बताया कि 20 दिसम्बर को सतलापुर चैराहे स्थित जैन स्किल इंडिया के सामने रहवासियों द्वारा अनिष्चित कालीन धरना दिया जाएगा। काॅलोनी के रहवासी लम्बे समय से सड़क, पानी, सीवेज, नाली सहित अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं। 
मालूम हो कि 12 फरवरी को रहवासियों द्वारा विशाल जन आंदोलन किया गया था।  जिसके बाद नपा और हाउसिंग बोर्ड ने लिखित में रहवासियों को आष्वासन दिया था। कि तीन दिनों में कालोनी की हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। लेकिन ऐसा नही हुआ। दस माह बीत जाने के बाद स्थिती पहले से ज्यादा खराब हो गई हैं। रहवासी नपा और बोर्ड के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। पर नपा प्रशासन और बोर्ड के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा हैं। इससे रहवासियों में हाउसिंग बोर्ड और नपा प्रशासन के प्रति आक्र्रोश पनप रहा हैं।


 


Post a Comment

أحدث أقدم