स्कूल शिक्षा मंत्री ने 65वीं राष्ट्रीय टेनिसबाल क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता की विजेता टीमों को किया पुरस्कृत



 
रायसेन - रायसेन खेल स्टेडियम में 65वीं राष्ट्रीय टेनिसबाल क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 11 राज्यों से आए सभी खिलाड़ियों तथा उनके प्रशिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अनुशासन को बनाए रखा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि भविष्य में रायसेन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।  
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि बच्चों का सम्पूर्ण शारीरिक विकास हो, उन्हें बेहतर शिक्षा मिले, स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक परिवेश हो ताकि भावी पीढ़ी को श्रेष्ठ नागरिक बनाया जा सके। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 100 करोड़ रूपए की राशि स्कूलों को प्रदान की गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र के माध्यम से स्कूलों को 70 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई है। हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों को खेलों के लिए लगभग 09 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अभी भोपाल में राष्ट्रीय बालरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों से बच्चे शामिल हुए। इस बालरंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, अपने मन के भाव प्रदर्शित किए।




स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लम्बे समय से महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही है। मेरा प्रयास है कि जिले में महिला शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि जिले के बालक-बालिकाएं भी खेल के क्षेत्र में पूरे देश-प्रदेश में अपना और जिले का नाम रौशन करें, विद्यार्थी देश की सभी बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में अधिक से अधिक संख्या में सफल होकर जिले का नाम रोशन करें, यह हमारा प्रयास है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी शासकीय, अशासकीय व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम  एलके खरे, जिला शिक्षा अधिकारी  आलोक खरे, डीपीसी विजय नेमा,  हकीम उद्दीन, मनोज अग्रवाल, हर्षवर्धन सोलंकी, राज मीणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।




बालक-बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की टीम रही विजेता -
65वीं राष्ट्रीय टेनिसबाल क्रिकेट क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक वर्ग सीनियर में मध्यप्रदेश की टीम विजेता रही तथा गोवा की टीम उपविजेता रही। उड़ीसा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग सीनियर में मध्यप्रदेश की टीम विजेता रही तथा छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग सीनियर में गोवा की टीम तृतीय स्थान पर रही। इनके साथ ही बालक वर्ग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी सचिन को वेस्ट बालर तथा प्रियांश चौहान को वेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी अंजु मेडा को वेस्ट बालर तथा अंकिता को वेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में बूमेन ऑफ द टूनार्मेंट का पुरस्कार मध्यप्रदेश की खिलाड़ी साक्षी उंटवले को तथा बालक वर्ग में मेन ऑफ द टूनार्मेंट का पुरस्कार मध्यप्रदेश के खिलाड़ी साहिल को दिया गया।  





 


Post a Comment

أحدث أقدم