ग्राम हरदौट में आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण
रायसेन - रायसेन जिले के गैरतगंज में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने एक करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा को ओर अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं और उनका तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी तो उनका भविष्य उज्जवल होगा और वे आगे चलकर अपना और अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है तथा स्कूलों का परिवेश भी शैक्षणिक गतिविधियों के अनुकूल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लोगों ने शासकीय कन्या स्कूल के लिए भवन की मांग की थी, जिसे प्राथमिकता से लेते हुए स्कूल भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। आज इस भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया है और शीघ्र ही यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत दिनों ग्राम वनगवां में 34.26 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन शासकीय हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया है। सांची में शासकीय शाला को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है और देहगांव में शासकीय विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा को रूचिकर बनाया जा रहा है ताकि बच्चें स्वयं पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित हों। बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए कक्षा पांचवी तथा आठवीं को पुनः बोर्ड परीक्षा बनाया गया है। इसी प्रकार बच्चों की शिक्षा का रियल टाईम मूल्यांकन करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत साउथ कोरिया की संस्था के सहयोग से रायसेन के सात तथा भोपाल के पांच स्कूलों में कक्षा साथी परियोजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि एक माह के पश्चात साउथ कोरिया की संस्था टैग हाईव के अधिकारियों ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर का परीक्षण किया, जिसमें रायसेन के स्कूल के बच्चे बेहतर पाए गए। इसी प्रकार अभिभावकों को स्कूलों से जोड़ने के लिए प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की गई हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के इतिहास में पहली बार 35 हजार से अधिक शिक्षकों का ऑनलाईन ट्रांसफर किया गया है। बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक भी दक्ष हों, इसलिए उनकी भी परीक्षा आयोजित की गई। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे, श्री विजय पटेल, श्री लालजी ठाकुर भी उपस्थित थे।
हरदौट में आंगनबाड़ी भवन का किया लोकार्पण -
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज तहसील के ग्राम हरदौट में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं भी जानी।
إرسال تعليق