मण्डीदीप - 25 दिसंबर की दरमियानी रात गोहरगंज थाना अंतर्गत ग्राम बिनेका में मध्यरात्रि हुई लाखों की डकैती का खुलासा शनिवार को पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने बताया कि डकैती में सात आरोपी शामिल थे। जिसमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है,।और डकैती में उपयोग किये गए चारपहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन भी जप्त किए गए है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा चुराए गए 90000 नगद व सोने चांदी के आभूषण भी जप्त किए गए हैं ।
सगी मौसी के लड़कों ने बनाई थी डकैती की योजना -
घटना का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि डकैती की योजना अनिकेत की सगी मौसी के लड़कों द्वारा बनाई गई थी। जिसमें उन्होंने भोपाल और रायसेन के कुछ अपने साथियों को भी शामिल कर लिया था ।डकैती की घटना को अंजाम देकर भागे आरोपियों को पुलिस ने 10 दिनों के अंदर ही सर्चिंग करने के साथ धर दबोचा और शनिवार को उनकी परेड कराई। वही दो आरोपी अभी फरार है। इसके बाद उन्हें न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायगा। रिमांड में घटना का कारण पता चल सकेगा।
ये था पूरा मामला -
25 दिसम्बर 2019 की रात को गौहरगंज थाने के अंतर्गत ग्राम बिनेका में लूट की घटना हुई थी। घटना के बाद फरियादी अनिकेत आत्मज हटे सिंह नायक उम्र 21 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता है रात जब वह घर में सो रहा था तभी करीब 12:00 बजे उसका नाम लेकर किसी व्यक्ति ने बाहर से आवाज लगाई गेट खोलकर देखा तो गेट पर एक भी व्यक्ति नहीं दिखा। एक व्यक्ति आंगन में मम्मी के कमरे की तरफ व तीन व्यक्ति कार के पास दिखे, तब उसने घबराकर चिल्लाने का प्रयास किया। तभी तीन व्यक्तियों ने उसे पकड़ लिया वह मुंह पर बंद कर दिया और कमरे में घुस गए पूछने लगे कि कैमरे कहां-कहां लगे हुए हैं माल कहां है अपने मोबाइल का पैटर्न बता। करीब 2 घंटे तक उन लोगों ने पूछताछ की और पकड़कर मेरे हाथ बांध दिए। कमरे में रखा हेडफोन, सीपीयू, उठाकर बैग में रख लिया। पूछने लगे माल कहां है। घर में कौन-कौन है फिर बोले कमरा खोल फिर कनपटी पर देसी लोहे का कटा रख दिया। एक ने छुरी दिखाई तब उसने मम्मी को आवाज देकर गेट खुलवाया। मम्मी ने जैसे ही गेट खोला तो एक व्यक्ति ने मम्मी की चूड़ी देखते हुए ही बोला चूड़ी निकाल। और जेवरात कहां है मम्मी ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। कमरे में ही उसे व मम्मी ओमवती बहन मंजू, पापा हटे सिंह के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और पूरे घर में सामान देखने लगे। घर में रखा सामान एटीएम कार्ड मम्मी के सोने चांदी के जेवरात, लैपटॉप, 2 मोबाइल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का पूरा सिस्टम, नकदी करीब 150000 लूट लिए और उन्हें कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगा कर चले गए। उसने मुंह से रस्सी खोला व पीछे के दरवाजे से बाहर जाकर चिल्लाया तो महेश नायक नामक व्यक्ति व गांव के लोग आ गए उन सभी ने आकर परिवार को गेट खोल कर निकाला। तथा डायल 100 को सूचना दी पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 138/ 2019 धारा 395, 397, अनुसंधान में लिया।
विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों को किया गिरफ्तार -
इधर डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक रायसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विशेष पुलिस टीम का गठित गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹10000 का इनाम घोषित की गई घटनास्थल का निरीक्षण पश्चात साक्ष्यों से पूछताछ पर यह स्पष्ट हुआ कि कोई जानकार व्यक्ति घटना में शामिल रहा है यह बात ध्यान में रखकर विशेष टीम ने लगातार तीन दिन तक गोपनीय रूप से घटनास्थल के आसपास होटल ढाबों तथा निवासियों से पूछताछ की कार्रवाई में
जानकारी प्राप्त हुई कि फरियादी अनिकेत का मौसेरा भाई सोनू नायक घटना के पूर्व 2 दिन तक लगातार ग्राम बिनेका में फरियादी के घर के आसपास देखा गया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू उर्फ राहुल व उसके भाई गोलू बंजारा को उसके निवास स्थान ग्राम इमलिया थाना रायसेन को थाना गोहरगंज लाकर पूछताछ की गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों ने घटना घटित करना स्वीकार किया साथ ही बताया कि उनके साथ विनोद बैरागी निवासी ग्यारसाबाद थाना देवनगर हाल यशवंत नगर रायसेन रोहन चौधरी निवासी साकेत नगर दिनेश कुशवाह निवासी जाट खेड़ी राशिद खान इमरान खान थे घटना में शामिल विनोद रोहित व दिनेश को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा भी घटना में शामिल होना बताया गया। आरोपी सोनू उर्फ राहुल आत्मज सुखराम नायक बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी डाबरा इमलिया थाना रायसेन, गोलू आत्मज सुखराम नायक बंजारा उम्र 27 वर्ष निवासी डाबरा इमलिया रायसेन, विनोद आत्मा काशीराम बैरागी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ग्यारसाबाद थाना देवनगर, हाल यशवंत नगर रायसेन, रोहन आत्मज संतराम चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी साकेत नगर बरखेड़ा भोपाल, दिनेश आत्मज किशन लाल कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी जाट खेड़ी ग्राम सेवनिया भोपाल से नगदी नब्बे लाख रूपए, सोने की चार चूड़ी, एक हार, चैन वाला मंगलसूत्र, एक बाजूबंद सोने का, सोने की चेन, दो लेडीस अंगूठी, एक चांदी की लेडीस अंगूठी एक अल्टो कार जिसका नंबर 04 टीए 8560, पल्सर मोटरसाइकिल नंबर mp04 7062 बरामद की गई है।
भोपाल रायसेन के बीच होगी सघन जांच -
पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि भोपाल और रायसेन के बीच वाहनों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्दी का समय है सभी ध्यान रखें, ढाबे इत्यादि होटलों पर भी निगाह रहेगी। उन्होंने बताया कि आरोपी कार से जबलपुर की ओर जा रहे थे 7 टीमें बनाई गई थी। दो आरोपी भी जल्दी पकड़ लिए जाएंगे। आरोपियों से और भी पूछताछ जारी है।
इनका कहना है कि -
पुलिस अधीक्षक श्रीमती शुक्ला ने बताया कि घटना के शेष आरोपियों की जिला रायसेन भोपाल पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर सरगर्मी से तलाश की जा रही है डकैती की घटना का पर्दाफाश में निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू थाना कोतवाली रायसेन थाना प्रभारी गोहरगंज बीएल त्यागी हरिकिशन लोहिया हेमंत पटेल शिवकुमार शर्मा प्रधान आरक्षक सतीश राधे राधे श्याम रघुवंशी जयप्रकाश व आरक्षक अमित सिंह राजेश राजपूत बृजेंद्र संजीव धाकड़ अमित शर्मा राम मनोहर बहरे की मुख्य भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक श्रीमती शुक्ला ने सभी आरोपियों व कर्मचारियों को घोषित इनाम के अतिरिक्त अपने स्तर पर पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
إرسال تعليق