माध्यमिक स्तर क्रिकेट टेनिस बाॅल में डेफोडिल ने जीता विजेता का खिताब


खेल महाकुंभ के सातवें दिन क्रिकेट, बाॅलीवाल, रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




मंडीदीप -  नगरपालिका द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित खेल महाकुंभ के सातवें दिन सोमवार को क्रिकेट, बाॅलीवाल और रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को जूनियर स्तर क्रिकेट लेदर बाॅल में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सीएल आर्य स्कूल ने ओरिएंटल स्कूल को 9 विकेट से हराया। वहीं माध्यमिक स्तर क्रिकेट टेनिस बाॅल आल एंजिल्स स्कूल और डेफोडिल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें डेफोडिल स्कूल मैच को 6 विकेट से जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।




जूनियर स्तर के बालक वर्ग में खेले गए वाॅलीबाल मुकाबले में गोल्डन कैरी प्रथम स्थान पर रहा। वहीं ओरिएंटल पब्लिक स्कूल द्वितीय व ग्रेफाइट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर स्तर के बालक वर्ग में खेले गए वाॅलीबाल मुकाबले में सी एल आर्य स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ओरिएंटल स्कूल ने द्वितीय व शा. बालक उ. मा. स्कूल मंडीदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।




माध्यमिक स्तर के बालक वर्ग में खेले गए रस्साकसी के मुकाबले में एकलव्य मान्टेषरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आॅल एंजिल्स स्कूल ने द्वितीय व द सन राइस स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


माध्यमिक स्तर के बालिका वर्ग में खेले गए रस्साकसी के मुकाबले में एकलव्य मान्टेषरी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गायत्री विद्या मंदिर ने द्वितीय और द सन राइस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।




जूनियर स्तर के बालिका वर्ग में खेले गए रस्साकसी के मुकाबले में चावरा विद्या भवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रेफाइट स्कूल ने द्वितीय व सी एल आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर स्तर के बालिका वर्ग में खेले गए रस्साकसी के मुकाबले में चावरा विद्या भवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शा कन्या हाई स्कूल सतलापुर ने द्वितीय व शा कन्या उ मा स्कूल मंडीदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चैहान , नपा उपाध्यक्ष कमलेष मारण, मोतीलाल गुप्ता, अर्जुन अग्रवाल, शम्भूदयाल शर्मा, नर्मदा प्रसाद लोवंशी, कृष्णकुमार चौबे, दीनानाथ खाम्बरा, प्रकाश राय सहित अनेक लोग मौजूद थे।


Post a Comment

أحدث أقدم