मकर सक्रांति पर भोजपुर शिव मंदिर में 55 हजार से अधिक श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन


कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने श्रृद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
 




मंडीदीप / रायसेन - मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर 14 तथा 15 जनवरी को बड़ी संख्या में भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए। मकर संक्राति के अवसर पर भोजपुर में प्रति वर्ष मेला लगता है। मेले में 14 जनवरी को लगभग 30 हजार एवं 15 जनवरी को दोपहर 02 बजे तक लगभग 25 हजार से अधिक श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा भोजपुर में श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, यातायात सहित समुचित व्यवस्थाएं की गई है ताकि उन्हें भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना में किसी प्रकार की परेशानी न हो।




कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा भोजपुर शिव मंदिर पहुंचकर श्रृद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने व्यवस्था में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कलेक्टर  भार्गव ने श्रृद्धालुओं सहित सभी जिलेवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री विनीत तिवारी, तहसीलदार  संतोष बिटोलिया, नायब तहसीलदार  मुकेश कुमार राज, पटवारी गौरीशंकर वर्मा,  महेश वर्मा तथा  राम सिंह उपस्थित थे।



 


Post a Comment

أحدث أقدم