मंंडीदीप / रायसेन - दवाईयों की गुणवत्ता परखने तथा अवैध रूप से दवाओं का विक्रय एवं भण्डारण रोकने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिले में दवा विक्रय दुकानों की जांच और निरीक्षण के लिए राजस्व अधिकारियों तथा खाद्य एवं औषधी प्रशासन अधिकारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है।
संयुक्त दल द्वारा मंडीदीप स्थित आयुर्वेदिक औषधि निर्माता संस्थानों की जांच की गई। औषधी निर्माता हार्बो कैप इंडिया की जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गई। जिसकी विस्तृत जांच के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार मुहावे हर्बल प्रोडक्ट की जांच के दौरान पांच औषधियों के नमूने परीक्षण के लिए लिए गए। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। देविका हर्बल प्रोडक्ट की जांच के दौरान औषधियों का निर्माण कार्य बंद पाया गया। जांच की यह कार्यवाही जिला आयुष अधिकारी डॉ ओपी तिवारी, औषधी निरीक्षक श्री अजीत कुमार जैन तथा आयुर्वेद चिकित्सक डॉ शरद चौधरी द्वारा की गई। जिले में संचालित सभी दवा विक्रेताओं को औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के नियमानुसार ही दुकान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नशे के रूप में दुरूपयोग होने वाली दवाईयों तथा गर्भपात की दवाईयों का चिकित्सक द्वारा दिए गए पर्चे पर बिल जारी करते हुए ही विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।
إرسال تعليق