खेल महाकुम्भ के नवे दिन रस्साकसी, फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मण्डीदीप - नगरपालिका द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित अंतर विद्यालीन खेल महाकुंभ के नवे दिन मंगलवार को रस्साकसी ओर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को जूनियर स्तर के बालक वर्ग में खेले गए रस्साकसी के मुकाबले में चावरा विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रेफाइट स्कूल ने द्वितीय व सी एल आर्य स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर स्तर के बालक वर्ग में खेले गए रस्साकसी के मुकाबले में सी एल आर्य स्कूल प्रथम, गोल्डन कैरी स्कूल द्वितीय चावरा विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहा।
वहीं मंगलवार को सीनियर स्तर के बालक वर्ग में खेले गए फुटबॉल के मुकाबले में सेंट पीटर्स स्कूल के नही खेलने से इंग्लिश फाउंडेशन स्कूल को जीत दे दी गई। वहीं दूसरा मुकाबला चावरा स्कूल और गोल्डन कैरी के बीच खेला गया। जिसमें चावरा स्कूल ने 2-0 से जीत हासिल की।
तीसरा मुकाबला ग्रेफाईट स्कूल और राज हाइट्स स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें राज हाइट्स 2-0 से विजयी रहा। चौथा मुकाबला सी एल आर्य स्कूल और शा बा शाला मण्डीदीप के बीच खेला गया। जिसमें सी एल आर्य स्कूल 3-1 से विजयी रहा।
वही सेमीफाइनल मुकाबला चावरा विद्या भवन ओर इंग्लिश फाउंडेशन के बीच आयोजित किया गया।जिसमें चावरा विद्या भवन ने इंग्लिश फाउंडेशन को 4-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
إرسال تعليق