मण्डीदीप - शहर में रविवार को रायसेन पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकरी पुलिस ओबैदुल्लागंज गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना सतलापुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुये 2 आरोपियों से 315 पाव देशी शराब कीमती 20,000/-हजार रुपये की जप्त कर कार्यवाही की गयी ।
थाना प्रभारी सतलापुर गिरीश दुबे ने बताया कि पुलिस को मुखविर की सूचना पर 2 लड़के बस से ओबेदुल्लागंज की ओर से राजश्री गुटखा के बेगो में शराब लेकर मंडीदीप की ओर आ रहे है जो जिलेटिन तिराहे पर उतरेंगे । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अपने साथ asi बी बी तिवारी, hc जयप्रकाश, c ओम प्रकाश, अजय राजपूत, संतोष को लेकर जिलेटिन तिराहे पहुंचे। काफी इंतजार के बाद 2 लड़के मुखविर के बताये अनुसार दो बेग राजश्री गुटखा लिये बस से उतरकर रोड़ के पास खड़े हुये। जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा उनके पास जो बेग थे उनमें देशी शराब के कुल 315 पाव बरामद किए गए ।
आरोपियो ने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक अहिरवार पिता गोवर्धन अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी गुलाबगंज जिला विदिशा एवं सुमित प्रजापति पिता राधेलाल प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी स्कॉयर कालोनी मंडीदीप जिला रायसेन बताया ।
दोनो आरोपियो से 20,000/-हजार रुपये की अवैध शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं
إرسال تعليق