शासकीय भूमि पर बनी मुख्तार मलिक की आलीशान कोठी जमीदोज


जिला प्रशासन ने लगभग 70 लाख रूपए की कोठी और डेयरी को ढहाकर शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण




रायसेन - राज्य सरकार के निर्देश पर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का दल गठित कर भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिले की गौहरगंज तहसील के अंतर्गत भोपाल जबलपुर मार्ग पर चौंतीस मील के पास ग्राम नंदोरा में मुख्तार मलिक द्वारा लगभग 25 लाख रूपए कीमत की 17 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। इसमें से चार हजार वर्गफुट भूमि पर कोठी तथा डेयरी का निर्माण किया गया था। जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लगभग 50 लाख रूपए कीमत की बनाई गई कोठी तथा डेयरी को ज़मीदोज करते हुए 17 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।



 


जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह तथा एसडीएम विनीत तिवारी, मण्डीदीप थाना प्रभारी राजेेेश तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



 


 


 


 


 



देखे वीडियो ------


 



Post a Comment

أحدث أقدم