मंडीदीप - राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे रायसेन जिले में 17 फरवरी से 3 मार्च तक सघन खोजी अभियान चलाया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए जिला क्षय एवं एड्स अधिकारी डाॅ अरविन्द सिंह चैहान ने बताया कि इस अभियान में ऐसे मरीजों की खोज की जाएगी जिनमें टीबी के लक्षण हो जैसे - 2 हप्ते से ज्यादा खांसी, वनज कम होना, रात में बुखार आना एवं खाकार के साथ खून आना आदि लक्षण हैं। ऐसे लोगों की जांच कर उनको उपचार देना ही इस अभियान का उद्देष्य हैं। अभियान के अंतर्गत ऐसे मरीजों को खोजकर उपचार देना है जो दूरस्थ क्षेत्र, आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, कारखाने, जेल एवं झुग्गी बस्ती क्षेत्र एवं ऐसे क्षेत्र जहां टीबी के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही हैं। वहां मरीजों की जांच कराकर लक्षणों के आधार पर उपचार किया जाएगा।
إرسال تعليق