दो दिवसीय भोजपुर उत्सव 21 तथा 22 फरवरी को

 




मण्डीदीप - प्रतिवर्ष की अनुसार इस वर्ष भी संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रषासन के सहयोग से भोजपुर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय भोजपुर उत्सव 21 तथा 22 फरवरी को भोजपुर षिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है जो कि शाम 07 बजे से आरंभ होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति, चिकित्सा षिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ शामिल होंगी। भोजपुर उत्सव में षिव भक्ति पर आधारित गायन एवं नृत्य की सभाएं आयोजित की जाएगीं। कलेक्टर श्री उमाषंकर भार्गव ने भोजपुर उत्सव आयोजन के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष एसडीएम गौहरगंज तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौहरगंज को दिए हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم