कौषल उन्नयन होने से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मिलेगी मदद- कलेक्टर


मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन योजना के तहत तकनीकी पाठ्यक्रमों के प्रषिक्षण का कलेक्टर ने किया शुभारंभ




मंंडीदीप / रायसेन - मुख्यमंत्री कौषल संवर्धन योजना के तहत जिले के तामोट स्थित प्लास्टिक पार्क (ए यूनिट ऑफ सिपेट-भोपाल) में तकनीकी प्रषिक्षण पाठ्यक्रमों का कलेक्टर श्री उमाषंकर भार्गव ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कौषल उन्नयन प्रषिक्षण तभी सफल है जब प्रषिक्षित युवा को रोजगार मिले या वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि प्रषिक्षण का मुख्य उद्देष्य युवाओं का कौषल संवर्धन कर उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रषिक्षण के दौरान कौषल संवर्धन होने से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से कहा कि पूरी लगन और गंभीरता से प्रषिक्षण प्राप्त करें ताकि स्वयं का रोजगार स्थापित करने या अन्य संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने में कठिनाई न आए।




कलेक्टर श्री भार्गव ने टूलरूम, प्रोसेसिंग प्रषिक्षण केन्द्र में प्रषिक्षणार्थियों को मषीनों पर दी जाने वाली प्रयोगात्मक ट्रेनिंग का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रषिक्षण के दौरान प्रषिक्षणार्थीयों को प्रषिक्षण सामग्री भी वितरित की। ऐपसेक-तामोट में एमपीएसएसडीईजीबी के छात्रों को आरएसडीसी जॉबरोल, मषीन ऑपरेटर-प्लास्टिक एक्सट्रूजन, मषीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ तथा मषीन ऑपरेटर-सीएनसी मिलिंग का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्लास्टिक एवं रबर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री आरएम मिश्र प्रधान निदेषक सिपेट भोपाल, श्री आलोक साहू निदेषक ऐपसेक तामोट, श्री प्रवीण देषमुख केन्द्र प्रमुख ऐपसेक तामोट तथा श्री अजय अग्रवाल महाप्रबंधक एमपीआईडीसी एकेबीएन भी उपस्थित थे।



Post a Comment

أحدث أقدم