मण्डीदीप - शहर में रविवार को वार्ड क्रमांक 23 स्थित भार्गव निवास पर ओम शिव शक्ति सेवा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महाशिवरात्रि नर्मदा परिक्रमा एवं अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसकी जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष विपिन भार्गव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम के साथ मनाई जावेगी। विश्व प्रसिद्ध भोजपुर धाम पर मंडल द्वारा 17वीं विशाल भंडारे का आयोजन किया जावेगा। साथ ही इस वर्ष 25 दिवसीय नर्मदा परिक्रमा यात्रा मंडल द्वारा निकाली जावेगी। जो हंडिया घाट से प्रारंभ होकर ओमकारेश्वर धाम पर समाप्त होगी। वहीं अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी तक कराने हेतु विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर विजय श्रीवास्तव राजेश दीक्षित,नरेंद्र मैथिल, बाबू लाल राय, प्रताप पाल सुरेश यादव ,दिलीप मारण, शंकर लाल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
إرسال تعليق