मण्डीदीप - शहर में सोमवार को सतलापुर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है।
जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी गोपालसिंह चौहान के मार्गदर्शन में सतलापुर पुलिस ने दो मोटर साईकल चोरों से 4 मोटरसाइकील बरामद की है। जुलाई 2018 में इंद्रा नगर निवासी फरियादी मिथलेश मिश्रा ने मोटर साइकिल हीरो सपेलेंडर क्रमांक एमपी 38 एमजी 1688 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करायी थी जो अप क्रमांक 196/18 धारा 379 ipc का अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।
सीसीटीवी फुटेज से हुई मोटरसाइकिल चोर की पहचान - स्टेट बैंक के बाहर लगे कैमरों की जांच पड़ताल पर पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति की फ़ोटो प्राप्त हुई थी । प्राप्त फ़ोटो के आधार पर सतलापुर पुलिस निरंतर अज्ञात आरोपी की तलाश करती रही।पुलिस के विश्वसनीय मुखबिर से फ़ोटो में आरोपी की पहचान करीब डेढ़ वर्ष बाद जसमन सिंह पुरविया पिता विशाल सिंह पुरविया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना बाड़ी के रूप में हुई ।
आरोपी को गिरफ्तार कर उससे मोटर साइकिल एमपी38 एमजी 1688 लाल हौंडा स्पेलेंडर प्लस जिस पर एमपी 40 एमसी 6184 नंबर लिखाये थे को जप्त किया ।आरोपी जसमन से सतलापुर ओर मंडीदीप की अन्य मोटरसाइकिल चोरियों के संबंध में पूछताछ में अपने साथी महेंद्र कुशवाह पिता गुलाब कुशवाह निवासी ग्राम अमरावत थाना बाड़ी के साथ 3 अन्य मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे (बिना नंबर), टीवीएस स्टार सिटी एमपी 49 एमजी 2904, हीरो स्पेलेंडर आईस्मार्ट एमपी 40 एसऐ 1989 चोरी करना बताया साथी आरोपी महेंद्र कुशवाह व जसमन पुरविया से उक्त गाड़ियां जप्त की गई । दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर करीब 1,50,000/- रुपये कीमती मोटर सायकिल जप्त करने में थाना सतलापुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई हैं । थाना सतलापुर के asi बी बी तिवारी,प्रधान आर जय प्रकाश,आर ओमप्रकाश,आर अजय सिंह की विशेष भूमिका रही हैं ।
إرسال تعليق