कलेक्टर ने लॉकडाउन में कामगारों को बिना किसी कटौती के पूरा वेतन देने के दिए निर्देश
बाहर से आए श्रमिकों की तुरंत स्क्रीनिंग कराने के निर्देश
मंंडीदीप/रायसेन - नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने मण्डीदीप में औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में बाहर से कोई श्रमिक न आए यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जो श्रमिक बाहर से आए हैं उनकी तुरंत स्क्रीनिंग कराई जाए तथा उन्हें 14 दिनों तक होम कोरेन्टाईन रखा जाए। उन्होंने वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में घोषित किए गए लॉकडाउन अवधि में श्रमिकों, कामगारों को उनके वेतन का बिना किसी कटौती के पूरा भुगतान किया जाए। साथ ही किसी भी श्रमिक, कामगार को नौकरी से नहीं निकाला जाए।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि अनेक उद्योगें में ठेकेदार के माध्यम से श्रमिक उपलब्ध कराए जाते हैं। यदि उद्योगों द्वारा श्रमिकों के वेतन का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया है और ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया है तो एसडीएम, पुलिस अधिकारी संबंधित ठेकेदार से श्रमिकों को उनके वेतन का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कुछ ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने की जानकारी मिलने पर मजदूरी भुगतान की कार्यवाही की गई। अभी तक 80 प्रतिशत से अधिक श्रमिकों को ठेकेदारों द्वारा मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिन उद्योगों में किचिन है वे स्वयं तथा जिन उद्योगों में किचिन नहीं है वह नगरपालिका के सहयोग से श्रमिकों और जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट तैयार करेंगे। लगभग 10 हजार पैकेट प्रतिदिन तैयार करने की व्यवस्था की गई है।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के संबंध में भारत सरकार और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने मजदूरों, निर्धन लोगों के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्था के लिए उनकी आवश्यकता होने पर अवगत कराने के लिए कहा। बैठक में मण्डीदीप नगर पालिका अध्यक्ष श्री बद्री चौहान, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, एकेबीएन के एमडी श्री जेएन व्यास भी उपस्थित थे।
إرسال تعليق