शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान तथा मेडिकल दुकानें प्रतिदिन पूरे समय खुलेंगी
मण्डीदीप / रायसेन - राष्ट्रीय विपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 25 मार्च से निरंतर 21 दिनों तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए सम्पूर्ण जिले में कल से दूध, फल, सब्जी, किराना तथा मेडिकल दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी। प्रतिदिन प्रातः 06 बजे से प्रातः 11 बजे तक दूध, फल, सब्जी तथा किराना दुकानें खुली रहेंगी। शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानें तथा मेडिकल दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। गैस एजेंसी तथा पेट्रोल पम्प भी पूरे समय खुले रहेंगे।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी अधिकारियों को सामग्री विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सतत् भ्रमण करते हुए नागरिकों तथा विक्रेताओं को कोविद-19 संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जाए। साथ ही विक्रेताओं द्वारा सामग्री निर्धारित दर पर ही विक्रय किया जाना सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक राशि में सामग्री विक्रय करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
पीआरओ/स0क्र0 304/03-2020
إرسال تعليق