मण्डीदीप - शहर के वार्ड क्रमांक 24 स्थित शीलत टाउन में विगत दिनों इंदौर से आई एक छात्रा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके परिजनों को होम क्वारेन्टीन कर 6 लोगो के सैम्पल जांच के लिये भेजे थे। जिसमे उसके 2 भाई और एक बहन की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बाकी अन्य सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है। सभी संक्रमित लोगो को कोविट केयर सेंटर जिला मुख्यालय रायसेन भेजा गया। इस प्रकार मण्डीदीप शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 4 , रायसेन जिले में इनको मिलाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 51
ये भी पढ़े ---- मण्डीदीप में कोरोना पॉजिटिव पहला मामला आया सामने
إرسال تعليق