मण्डीदीप में कोरोना पॉजीटिव आरक्षक के परिजनों को होम कोरेंटाइन किया गया



मण्डीदीप / रायसेन - मण्डीदीप में कोरोना पॉजीटिव मरीज के परिजनों को होम कोरेंटाईन किया गया है। टीटी नगर थाना भोपाल में पदस्थ आरक्षक विकास सतनाकर अपनी बहन को छोड़ने शीतल सिटी मण्डीदीप आए थे। बहन को छोड़कर सतनाकर वापस भोपाल चले गए। आरक्षक सातनकर के पूर्व में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सेम्पल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर मण्डीदीप स्थित शीतल सिटी में सातनकर के परिवार को घर पर ही होम कोरेंटाइन किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बीएमओ श्री अरविंद सिंह चौहान तथा चिकित्सकीय दल के साथ संबंधित शीतल सिटी पहुंचकर संबंधितों से होम कोरेंटाइन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने बीएमओ तथा चिकित्सकों को होम कोरेंटाईन किए गए परिवार के सदस्यों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के संबंध में निर्देश दिए।


ये भी पढ़े ---- प्रशासन की छवि धूमिल करने पर तीन पटवारी निलंबित



सोर्स - जिला जनसंपर्क कार्यालय रायसेन


Post a Comment

أحدث أقدم