मंडीदीप पुलिस द्वारा 60 लीटर देसी हाथ भट्टी की शराब कि बरामद


मण्डीदीप -  रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी ओबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना मंडीदीप की पुलिस द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर काछी मोहल्ला से आरोपी बबलू कुशवाहा पिता श्यामलाल कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी काछी मोहल्ला के कब्जे से 60 लीटर कच्ची देसी भट्टी की शराब बरामद की है आरोपी के कब्जे से तीन प्लास्टिक के केन एक 25 लीटर का. एक 20 लीटर का एवं एक 15 लीटर का कैन जिसमें शराब भरी हुई थी बरामद की है आरोपी उक्त शराब को प्लास्टिक की पन्नी यों में भरकर बेचने की शिकायत थी आरोपी से जप्त शराब की कीमत लगभग ₹12000 है उपरोक्त कार्रवाई राजेश तिवारी थाना प्रभारी मंडीदीप, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिंह, प्रधान आरक्षक राजू यादव, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक धीरज के द्वारा की गई।


ये भी पढ़े ---- मंडीदीप पुलिस द्वारा 3 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद


Post a Comment

أحدث أقدم