रायसेन में एक कोरोना संदिग्ध युवक की भोपाल में इलाज के दौरान मौत

 



रिपोर्ट - दीपक कांकर



रायसेन - रायसेन के एक कोरोना सन्दिग्ध युवक अमित अग्रवाल की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 
इस युवक का दो दिन पहले जिला अस्पताल रायसेन में इलाज हुआ था। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने युवक के कोरोना संक्रमण की आशंका जताई थी। इसके बाद जिला चिकित्सा एवं स्वस्थ्य  अधिकारी ने पत्र जारी कर 4 नर्स, 2 वार्ड बॉय, 1 ड्रेसर और एक सुरक्षा कर्मी को होम कोरेंटाइन किया है। मृतक टिफिन सेंटर का काम करता था। मृतक का छोटा भाई भी भोपाल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती हैं। आज मृतक के पिता, छोटे भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को आइसोलेट किया गया। वही मृतक की पत्नी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में क्लर्क है। बैंक के अन्य 6 कर्मचारियों को भी  होम कोरेंटाइन किया गया है। पुलिस प्रशासन ने मृतक के महामाया चौक स्थित निवास पास  विदिशा रायसेन रोड को डायवर्ट का करीब 200 मीटर की सड़क को सील किया। मालूम हो कि रायसेन में अब तक कोरोना के 26 मरीज आ चुके है सामने।


Post a Comment

أحدث أقدم