रायसेन में मिले कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के सभी परिजनों के सेम्पल लिए गए


स्वास्थ्य दल द्वारा कंटेनमेंट एरिया के सभी लोगों का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
 
रायसेन - रायसेन शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-06 गवोईपुरा में कोविड-19 संक्रमित पॉजीटिव मरीज के मिलने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक 05, 06 तथा 07 की सम्पूर्ण सीमा को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। नोवेल कोरोना वारस कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट एरिया की सीमाएं सील करते हुए सभी लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है।


ये भी पढ़े ---- रायसेन नगर में कोविड-19 संक्रमण से एक मरीज पॉजीटिव


स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सभी परिजनों के सेम्पल लिए गए हैं। कंटेनमेंट एरिया के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एकत्र की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र को सेनेटाईज भी किया जा रहा है। कंटेनमेंट एरिया के सभी लोगों से कोविड-19 संक्रमण के संभावित लक्षण बुखार, खांसी, गले में दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत रैपिड रिस्पांस टीम तथा स्वास्थ्य अमले को सूचित करने के लिए कहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم