सम्पूर्ण रायसेन नगर में लगाया गया कर्फ्यू
जिले में 23117 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई
जिले में 13816 लोग होम कोरेंटाईन
रायसेन - नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण देश में 25 मार्च से निरंतर 21 दिवस तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। रायसेन नगर में एक मरीज की कोविड-19 संक्रमण रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने सम्पूर्ण रायसेन नगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। उन्होंने सभी नागरिकों से घरों में ही रहने तथा आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा है।
कलेक्टर श्री भार्गव तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बताया कि जिले में अभी तक 23117 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 13816 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 7084 है। 45 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है तथा 88 लोग संस्थागत कोरेंटाइन हैं।
जिला अस्पताल रायसेन से 08 अप्रैल को सात सैम्पल जांच हेतु एम्स अस्पताल भोपाल भेजे गए हैं। जिले से अभी तक कुल 80 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव है, 48 की रिपोर्ट निगेटिब है तथा 30 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। एक सेम्पल रिजेक्ट हो गया है। जिले के विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर में 236 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। होम क्वेंरेंटाईन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।
إرسال تعليق