राशन किट मिलते ही खिला चेहरा

अभय ज्ञान जन समिति ने अक्षय पात्र संगठन और एचईजी के सौजन्य से जरूरतमंदों को बांटा राशन



मंडीदीप - कोराना संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने से समाज का सबसे निचला तबका सबसे ज्यादा परेशान है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर नगर की सामाजिक संस्था अभय ज्ञान जन समिति शनिवार को राशन किट प्रदान की। राशन किट मिलने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ-साफ नजर आ रही थी। समिति के संरक्षक कपिल पाठक ने बताया कि समिति हमेशा जरूरतमंदों के बीच जाकर काम करती है। इसी के चलते अक्षय पात्र संगठन और एचईजी ग्रुप ने वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए अभय ज्ञान जन समिति का चयन किया। समिति ने अलग-अलग वार्डो में रहने वाले पचास परिवारों के सदस्यों को पांच किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो दाल, एक लीटर तेल, नमक, साबुन तथा मसाले से तैयार की गई किट प्रदान की। इस मौके पर नगर के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र राठौर, राजकुमार श्रीवास्तव, राजेश ठाकुर, कृष्णकांत सोनी, नितिन सेन, सुरेन्द्र कटारे, विनोद सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Post a Comment

أحدث أقدم