मंडीदीप - 18 मई को जाटखेड़ी भोपाल से सतलापुर विवाह उपरांत आई नवविवाहिता युवती के 20 मई को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भोपाल उपचार हेतु भेजा गया था, पति एवं परिजन सहित लगभग 32 लोगो को होम कोरानटाइन किया गया था। ओबेदुल्लागंज ब्लाॅक बीमएओ डाॅ अरविंद सिंह चैहान ने बताया कि शनिवार को हाई रिस्क ग्रुप में शामिल 16 लोगो के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक ओबेदुल्लागंज टीम द्वारा भोपाल मेमोरियल अस्पताल भोपाल भेजे गए है। इनके साथ ही कोरांनटाइन सेंटर मंडीदीप में भर्ती 4 लोगो के भी सैंपल भेजे गए है। इनकी रिपोर्ट यथासंभव कल तक आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े ------- मंडीदीप में भाजपा नेता पर हुआ जानलेवा हमला, हालात गंभीर
إرسال تعليق