मंडीदीप - ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत बुधवार को 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी देते हुए ओबेदुल्लागंज बी एम ओ ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स ग्राम हिनोतिया से कल 96 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए थे।उनमें से 3 जवान और एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इन सभी के सैंपल हाई रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अंतर्गत लिए गए थे।
बुधवार को गौहरगंज जेल से 15 तहसील कार्यालय गौहरगंज से 3, नगर ओबेदुल्लागंज से 5, नगर मंडीदीप से 20 कुल 43 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेज गए।
إرسال تعليق