मंडीदीप शहर के 3 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव


 


मंडीदीप - ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप के 3 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी जानकारी औबेदुल्लागंज ब्लॉक बीएमओ डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मंंडीदीप शहर के तीन लोगों की कोविड19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के सूचना जिला मुख्यालय से प्राप्त हुई है। इन सभी के  टेस्ट भोपाल में ही हुए थे, और अभी वर्तमान में भोपाल में ही भर्ती होकर उपचार लेे रहे है। मरीज  मंडीदीप के शीतल टाउन, वार्ड नंबर 9 एवम् पटेल नगर निवासी है।


 


 


 


Post a Comment

أحدث أقدم