सोनकच्छ से आदित्य श्रीवास्तव की रिपोर्ट -
सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां नगर में लाइट के बिल बढ़ते हुए आ रहे हैं जिसके बाद भी बिल में कोई सुधार नहीं हुआ ऐसे ही गांव की एक वृद्ध महिला के घर पर 3 महीनों से लाइट ना होने के बाद भी उसके घर हर महीने बिल पहुंच जाता है 1 महीने का बिल ₹720 का वही दूसरे महीने का बिल 150 रुपए का और अब अगस्त के माह में भी 13 रीडिंग बताकर 150 रुपए का बिल आया है जब इस बात को लेकर के रिपोर्टर ने जब वृद्ध महिला से बात की तो वृद्ध महिला का कहना है कि मैं बिजली विभाग में तीन से चार बार गई और उनको कहा कि मेरी लाइट खंबे पर से ही नहीं है और मुझे बिल क्यों दे रहे हैं तो उनका कहना है कि आप किसी को कहकर लाइट जुड़वा लीजिए तो मैं एक गरीब महिला ऊपर से वृद्ध महिला हूं मैं किसको लेकर आओ और मेरे लाइट जुड़वा हूं और मैं एक अकेली ही घर में रहती हूं मेरे घर में एक ही बल्ब जलता है ना टीवी है ना पंखा है ना फ्रिज है उसके बाद भी मेरा बिल इतना क्यों आता है पर मेरा कहना तो इतना है कि मेरे घर में 3 महीनों से लाइट नहीं है जिसके बाद भी मुझे बिल क्यों दे जा रहा है मीटर जब बंद है तो रीडिंग कैसे बनेगी फिर भी मुझे हर महीने बिल लेकर जाते हैं और मैं हर महीने ही बिल भर्ती हूं पर मेरे घर पर लाइट नहीं है मैं चिमनी लगाकर गुजर बसर कर रही हूं उसके बाद भी मुझे बिल दिए जा रहे हैं अगर बिजली विभाग वाले ऐसे ही मनमानी करते रहें तो हम गरीब लोगों का क्या हुआ अगर बंद मीटर में रीडिंग चल रही है तो चालू मीटरों में कितनी रीडिंग बना कर जाते हैं।
इसी विषय में जब हमारे रिपोर्टर ने बिजली विभाग के सुपरवाइजर से बात करी तो उनका कहना है कि बिल तो आएगा क्योंकि लाइट किसी कारण वर्ष कट गई है पर हमारे यहां लिस्ट में उनका नाम दर्ज है फिर हमारे रिपोर्टर ने जब सुपरवाइजर को समझाया कि सर लाइट तो 3 महीने से ही खंबे पर से कटी हुई है फिर बिल क्यों आ रहा है फिर भी सुपरवाइजर का एक ही कहना है कि बिल तो आएगा क्योंकि हमारे यहां लिस्ट में उनका नाम जुड़ा हुआ है ना ही उन्हें अपना नाम कटवाया और वह किसी कारण वर्ष लाइट कट गई है तो हम उसे सुधरा देंगे
यह देखिए बिजली विभाग की मनमानी लाइट नहीं होने के बाद भी बिल दे रहे हैं और बोल रहे हैं कि हमारी लिस्ट में उनका नाम है अब देखते हैं की वृद्ध महिला को इंसाफ मिलेगा कि नहीं या इसी तरह हर गरीब वर्ग के लोग बिजली विभाग की मनमानी से ऐसे ही बढ़ते हुए बिल आते रहेंगे
إرسال تعليق