सतलापुर के 4 चार लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मंडीदीप - बुधवार को 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी देते हुए ओबेदुल्लागंज बी एम ओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप एवम् रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन ग्राम हिनोतिया से मंगलवार 4 अगस्त को 109 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए थे। जिसमे 7 लोगो के कोविड19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इनमे 4 सतलापुर, एक वार्ड नंबर 3 मंडीदीप, एक RAF जवान ग्राम हिनोतिया, एक पुलिस अधिकारी थाना मंडीदीप। सात में से 6 लोगो के सैंपल हाई रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अंतर्गत लिए गए थे। और पुलिस अधिकारी का सैंपल फीवर क्लीनिक सिविल अस्पताल मंडीदीप से लिया गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट को मिलाकर मंडीदीप में कुल संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है।
إرسال تعليق