सोनकच्छ से आदित्य श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सोनकच्छ - भारतीय कायस्थ महासभा देवास के जिलाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव एवं मध्य प्रदेश के सह सचिव अशोक निगम द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का उनके निवास स्थान पर जाकर कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मान किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा देवास के पूर्व जिला अध्यक्ष पीडी सक्सेना द्वारा बच्चों को सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासभा के सदस्य प्रदीप खरे, कार्यकारी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती स्वाति बालकृष्ण श्रीवास्तव, जितेंद्र दीपक श्रीवास्तव, शशि खरे, शहर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, सहित समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश महासभा के सदस्य प्रदीप खरे द्वारा किया गया।
إرسال تعليق