मंडीदीप कुरकुरे कंपनी से ट्रक लेकर भागे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


मंडीदीप - सतलापुर पुलिस ने मंडीदीप स्थित एक कुरकुरे कंपनी से माल भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी देते हुए सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि फरियादी हरिओम पाल मैनेजर कुरकुरे कंपनी मंडीदीप रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 जनवरी 2018 को कंपनी के वाहन टाटा 407 क्रमांक MP 04 GA 2117 कुरकुरे माल कीमती 125000 के चालक आरोपी एहसान पिता रहमान खान उम्र 30 साल राहुल नगर निवासी ट्रक लेकर माल ब्यावरा राजगढ़ देने गया था। रास्ते में आरोपी एहसान वाहन एवं माल लेकर फरार हो गया था। तकरीबन दो माह बाद वाहन एवं माल जिला सिंगरोली में लावारिस खड़ा हुआ पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा फरार आरोपी के खिलाफ 3000 रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था। फरार आरोपी को सतलापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर से गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم