मंडीदीप शहर की दो लड़की कोरोना से जंग जीतकर लौटी अपने घर
मंडीदीप - नगर मंडीदीप के 11 लोगो की रिपोर्ट बुुुधवार को कोरोना पॉज़िटिव प्राप्त हुई है। जिसकी जानकारी देते हुए ओबैदुल्लागंज ब्लॉक बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को 84 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए थे। उनमें से मंडीदीप शहर के 11 लोगों की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई है।
वहीं शहर की दो लड़की कोरोना से जंग जीत कर वापस अपने घर लौटी। ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत सिविल अस्पताल मंडीदीप में बनाए गए कोविड केयर वार्ड से बुधवारको 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। ये दोनों लड़कियां वार्ड नंबर 3 मंडीदीप निवासी है, जिन्हे दिनांक 4 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने उपरांत भर्ती किया गया था। जो बेहतर उपचार और अपनी दृढ़ शक्ति के चलते कोरोना से जंग जीत कर अपने घर वापस लौटी है।
वहीं स्वास्थ सेवाएं नगर मंडीदीप से सबंधित किसी भी जानकारी और सहयोग के लिए डॉ बी. एस मैना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मंडीदीप से संपर्क करे।
+918839632354
+919425438162
إرسال تعليق