मंडीदीप - मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के केन्द्रीय काॅल सेन्टर पर 27 काॅल सेन्टर प्रतिनिधियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण कंपनी के काॅल सेंटर 18002331912 का संचालन कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। वृत्त भोपाल के अंतर्गत वर्तमान स्थिति को देखते हुए मंडीदीप संभाग के उपकेन्द्र क्रमांक 01 राहुल नगर अस्थाई एफ.ओ.सी. (फ्यूज ऑफ काॅल) सेंटर में स्थापित किया गया है। जिन पर मंडीदीप शहर के उपभोक्ता संपर्क कर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
आस्थाई एफ.ओ.सी. सेन्टर उपकेन्द्र क्रमांक 01 राहुल नगर दूरभाष क्र. 07480-232370, हेमंत डेहरिया 9406913486, अंकित पालीवाल 9406902958 पर संपर्क कर सकते हैं।
إرسال تعليق