सतलापुर के दो लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पॉज़िटिव


मंडीदीप - शहर के सतलापुर के दो लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉज़िटिव आई है।जिसकी जानकारी देते हुए ओबेदुल्लागंज बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप के वार्ड नंबर 14 एवं वार्ड नंबर 16 सतलापुर निवासी  दो पुरुषों की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
वहीं बुधवार को ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत नगर सुल्तानपुर, औद्योगिक नगर मंडीदीप , ग्राम दिवटिया, नगर ओबेदुल्लागंज से जो 45 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए थे। उनमें से वार्ड नंबर 11 ओबेदुल्लागंज एवम् वार्ड नंबर 23 मंडीदीप निवासी, दो पुरुषों की रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।


Post a Comment

أحدث أقدم