मंडीदीप - मंगलवार को शहर के सतलापर के एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी देते हुए ओबेदुल्लगंज बी एम ओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत विगत रविवार नगर मंडीदीप से 62 सैंपल जांच हेतु सैंपल भोपाल भेजे थे। इसमें वार्ड नंबर 14 सतलापुर निवासी एक छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट में 7 कोविड केयर सेंटर मंडीदीप में भर्ती मरीज शामिल है जिन्हे डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही आज ग्राम दिवटिया, नगर ओबेदुल्लागंज, एवम् नगर मंडीदीप से 52 सैंपल जांच हेतु भोपाल भेजे गए है।
إرسال تعليق