मंडीदीप - सतलापुर पुलिस ने 23 अगस्त को सतलापुर में हुई चोरी के सभी आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सतलापुर में 23 अगस्त को फरियादी अजय सोनी का सवारी ऑटो क्रमांक एमपी 04 आर बी 0951 एवं दूसरे फरियादी बबलू पाल की यशपाल किराना दुकान का ताला तोड़कर गैस टंकी सहित अन्य किराना समान चोरी कर ले गए थे। रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, ओबेदुल्लगंज एस डी ओ पी मलकीत सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा सोमवार को खनपुरा निवासी 19 वर्षीय नीलू उर्फ नीलेश उर्फ महेश पिता हरिराव अडलक, सतलापुर वॉर्ड क्रमांक 13 निवासी 19 वर्षीय गोलू उर्फ फूलसिंह मांझी पिता गयाप्रसाद मांझी, सतलापुर बिहारी मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय अंकित यादव पिता रामबाबू यादव को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी गया सवारी ऑटो रिक्शा एवं किराने दुकान का सामान कीमत 2,80,000 रूपए जप्त किया गया है। मामले एक बाल अपचारी कि संलिप्ता भी पाई गई है।
إرسال تعليق