सतलापुर पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन से गोवंश किए बरामद

चालक चालू वाहन छोड़ कर फरार



मंडीदीप - शहर में मंगलवार को सतलापुर पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से गोवंश बरामद किए है। जिसकी जानकारी देते हुए सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सतलापुर जोड़ माना होटल पर सुबह लगभग 4 बजे गोवंश से भरा एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 38 जी 0746 पंचर हो जाने पर इंजन चालू स्थिति में खड़ा हुआ था। लगभग एक घंटे से चालू वाहन खड़ा देखकर अखबार वितरकों ने जब वाहन के पास जाकर देखा तो उसमें गोवंश मिला। अखबार वितरकों ने तुरन्त सतलापुर पुलिस को सूचित किया।



पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहन को खोला तो उसमें से 9 बछड़े मिले। जिसमे से 2 बछड़ों की मौत हो गई थी। ओर बाकी के 7 बछड़ों को पुलिस ने गोशाला भेज दिया। जहां उनका उपचार किया जाएगा। पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

أحدث أقدم